यूट्यूबर अरमान मलिक की पहली पत्नी नए जिम में बंद हो गई
हाल ही में अरमान मलिक ने अपने नए जिम की ओपनिंग की थी
इसी जिम में पायल मालिक बंद हो गई और किसी को भी इसकी भनक नहीं पड़ी
अरमान से लेकर कृतिका मलिक सभी उन्हें ढूंढने निकल पड़े
फिर अरमान जब जिम में गए तो उन्हें पता चला की पायल गेलरी में बंद हो गई हैं
वह रो रही थी, उनके पास फोन भी नहीं था ऐसे में वह और ज्यादा परेशान हो गईं
एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें पायल रोते हुए नजर आ रही हैं
पायल ने कहा कि वह कब से सबको चिल्ला चिल्ला कर आवाज दे रही थीं
ऐसे में अरमान ने पायल को डांटा कि वह अपने साथ फोन क्यों नहीं रखती हैं
पायल प्रेग्नेंट हैं और वह डेढ़-पौने घंटे जिम में बंद रहीं और वहां पानी भी नहीं था