फेमस यूट्यूबर अरमान मालिक की पहली पत्नी हैं पायल मालिक

पायल अभी प्रेग्नेंट हैं और उनकी प्रेग्नेंसी का 3rd ट्राइमेस्टर चल रहा है

अरमान मालिक रोज अपने व्लॉग में प्रेग्नेंसी से जुड़े अपडेट्स देते रहते हैं

हाल ही में उनके एक व्लॉग में देखा गया कि अचानक से पायल मलिक की तबियत बिगड़ गई

पायल को अचानक से सांस की दिक्कत होने लगी और नेब्युलाइज़र लेना पड़ा

ऐसी तबियत के चलते उनके होंठ भी सूखने लग गए

पायल के दर्द का एहसास भी बना हुआ है

पायल के कहा कि डॉक्टर के मुताबिक़ यह बच्चों के वेट की वजह से हो रहा है

पायल की ऐसी हालत देखकर कृतिका भी काफी परेशान हो जाती हैं

पायल मलिक जल्द ही जुड़वा बच्चों को जन्म देने वाली हैं