अरमान मलिक और उनकी दोनों वाइफ पायल-कृतिका अपने व्लॉग को लेकर चर्चा में रहते हैं

हाल ही में कृतिका ने पायल के साथ कुछ ऐसा किया कि वो भड़क गईं

उसके बाद कृतिका को अपनी सौतन पायल से माफी मांगनी पड़ गई

मालूम हो अरमान मलिक के घर में हर किसी का एक निकनेम है, लेकिन पायल का नहीं है

कृतिका ने पायल का निकनेम तो रखा, लेकिन उनसे एक गलती भी हो गई

कृतिका ने पायल का निकनेम रखा टुकटुक

पायल ने इस नाम को सुनते ही कहा कि टुकटुक उनके कुत्ते का नाम था

पायल इस बात पर काफी गुस्सा हो गईं, जिसके बाद कृतिका ने उनसे माफी मांगी

अरमान मलिक और उनकी फैमिली को लेकर आए दिन नया खुलासा हो रहा है

हाल ही में खुलासा हुआ कि अरमान मलिक ने दो नहीं बल्कि तीन शादियां की हैं