मां बनने के बाद अरमान मलिक की दूसरी वाइफ कृतिका मलिक को कैसे ताने मिल रहे हैं, स्लाइड्स के जरिए जानें

कृतिका हाल ही में मां बनी हैं और अब वो अपने बेटे अयान के संग घर जा चुकी हैं

घर पर कृतिका और उनके न्यू बॉर्न बेबी का पायल ने शानदार तरीके से स्वागत किया

अरमान मलिक ने हाल ही में अपने ब्लॉग में बताया है कि लोग कैसे-कैसे कॉमेंट कर रहे हैं

अरमान ने कहा कि लोग गोलू को कॉमेंट में बोल रहे हैं कि तेरा बच्चा हो गया तो तू चीकू से प्यार नहीं करेगी

अरमान मलिक ने कहा कि मां के लिए सारे बच्चे बराबर होते हैं फिर चाहे एक बच्चा हो या 10 बच्चा हो

कृतिका ने कहा कि बिल्कुल सही बात है किसी को कुछ बताने की जरूरत नहीं है कि चीकू से हम कितना प्यार करते हैं

कृतिका ने कहा अभी चीकू है, अयान (जैद), आने वाले दो बच्चे और हैं सबको इक्वल प्यार मिलेगा

कृतिका ने कहा लोगों को बोलने दो जो बोलना है हमें फर्क नहीं पड़ता

कृतिका का मानना है कि कोई भी नेगेटिव कॉमेंट उनकी लाइफ को इंपैक्ट नहीं कर सकता