यूट्यूबर एल्विश यादव के बाद अब अरमान मलिक के नाम की खूब चर्चा है

क्या अरमान मलिक एल्विश की तरह बिग बॉस शो में अपना सिक्का जमा पाएंगे!

अरमान की पहली बीवी पायल मलिक के बिग बॉस 17 में आने के आसार हैं

अगर पायल आती हैं तो अरमान का गेम और स्ट्रॉन्ग हो सकता है

इस बार एल्विश न सही एल्विश की एक्स भी बिग बॉस में पार्टिसिपेट करने जा रही हैं

कीर्ति मेहरा को लेकर काफी लंबे वक्त से ये चर्चा है

यूके राइडर्स के नाम से मशहूर यूट्यूबर अनुराग डोभाल के भी सलमान खान के शो में आने की खबरे हैं

शो में अनुराग क्या नया करेंगे ये तो वक्त ही बताएगा

यूट्यूबर सम्राट गौर भी बिग बॉस 17 में आ सकते हैं

एक साथ जब इतने सारे यूट्यूबर्स साथ होंगे तो कैसा माहौल बनेगा BB17 में, देखना मजेदार होगा