यूट्यूबर अरमान मलिक कुछ दिन पहले दूसरी पत्नी कृतिका के बेटे के पिता बने हैं

पिता बनने के बाद से अरमान मलिक लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं

अरमान ने अपने बेटे का नाम जैद मलिक रखा है

मुस्लिम नाम रखने को लेकर अब अरमान मलिक को ट्रोल किया जा रहा है

सोशल मीडिया पर अरमान मलिक ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं

वहीं अरमान मलिक भी चुप बैठने वालों में से नहीं हैं

अरमान मलिक ने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है

अरमान ने अपने व्लॉग में कहा मैं सभी धर्मों को एक समान मानता हूं

अरमान ने कहा मैं आने वाले बच्चों में एक का सिख और एक का ईसाई नाम रखूंगा

अरमान मलिक ने कहा जब इंडिया एक है तो सभी धर्म भी एक ही हैं