अरमान मलिक की बहन सपना और उनकी वाइफ पायल मलिक के बीच विवाद देखने को मिल रहा है

सपना ने पायल, कृतिका और अरमान पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं

सपना का कहना है कि अरमान और पायल उनसे यूट्यूब की कमाई के पैसे मांगते हैं

सपना ने ये भी कहा कि अरमान मलिक ने उनकी कोई मदद नहीं की है

सपना का कहना है कि जब वो अस्पताल में थीं, तब कोई मदद के लिए नहीं आया

साथ ही सपना ने ये भी कहा कि पायल और कृतिका ने जो कपड़े उन्हें गिफ्ट में दिए हैं वो पुराने हैं

सपना ने बताया कि उन्हें जो गिफ्ट में चेन दिए जाने की बात हो रही है, वो चेन उनकी खुद की है

पायल और कृतिका ने भी सपना के आरोपों पर रिएक्शन दिया

पायल-कृतिका का कहना है कि हर घर में लड़ाई होती है, लेकिन इस तरह से कोई बाहर नहीं उछालता

पायल और कृतिका ने कहा कि ज्यादा इस बारे में बात नहीं करेंगी, वक्त आने पर एक बार में ही सभी सवालों के जवाब देंगी