अरमान मलिक की दोनों बीवियां पायल और कृतिका जल्द ही मां बनने वाली हैं
अब हाल ही में दोनों के बेबी बंप पर सवाल खड़ा किया गया है और फेक बताया गया है
इस पर पायल और कृतिका दोनों ही काफी भड़की हुई भी नजर आईं
दरअसल सोशल मीडिया पर कई लोग उनकी प्रेग्नेंसी को फेक बता रहे हैं
सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि कॉन्टेंट के लिए पायल और कृतिका फेक बेबी बंप दिखाती हैं
ट्रोल होने के बाद कृतिका और पायल इन यूजर्स को लताड़ लगाती हुई दिखाई दीं
यूजर्स का कहना है कि पायल और कृतिका प्रेग्नेंसी बेल्ट पहनती हैं, जिसकी वजह से उनका बंप कभी छोटा और कभी बड़ा लगता है
पायल और कृतिका ने कहा कि कपड़ो की वजह से कभी बेबी बंप छोटा और कभी बड़ा लगता है
वो लोग प्रेग्नेंसी का नाटक नहीं कर रही हैं
पायल और कृतिका को सबसे ज्यादा दुख इस बात का है कि औरतें ऐसा कॉमेंट कर रही हैं