अरमान मलिक की वाइफ पायल की डिलीवरी एक बार फिर क्यों पोस्टपोन हो गई, स्लाइड्स के जरिए जानें



पायल मलिक अस्पताल में एडमिट होने के लिए पहुंच चुकी थीं



लेकिन डॉक्टर ने रिपोर्ट देखने के बाद 22 अप्रैल यानी आज डिलीवरी करवाने के लिए मना कर दिया



दरअसल पायल की रिपोर्ट में कुछ दिक्कतें आई हैं और ब्लड की भी कमी है



ऐसे में डॉक्टर का कहना है कि 37वें हफ्ते में डिलीवरी करवाएंगे



पायल की डिलीवरी डेट अब 22 से बढ़कर 29 अप्रैल हो गई है



पायल तो 22 को ही डिलीवरी करवाना चाहती थीं लेकिन अरमान के समझाने पर समझ गईं



हालांकि डॉक्टर ने ये भी बोला कि कोई इश्यू होता है तो आप आधी रात को भी आ सकती हैं डिलीवरी हो जाएगी

पायल ट्विंस बेबी को जन्म देने वाली हैं इसलिए डॉक्टर जल्बाजी में कुछ भी नहीं करना चाहते हैं

मालूम हो पायल आईवीएफ प्रोसेस के जरिए प्रेग्नेंट हुई हैं