अरमान मलिक की वाइफ पायल मलिक की डिलीवरी आखिर बार-बार क्यों टल रही है, स्लाइड्स के जरिए जानें

पायल मलिक की डिलीवरी अब तक दो-तीन बार टल चुकी है

पायल मलिक की एक बार डिलीवरी सूर्यग्रहण की वजह से टली थी

उसके बाद पायल की डिलीवरी 22 अप्रैल को होने वाली थी

22 अप्रैल को जब पायल अस्पताल में एडमिट होने गईं तो डॉक्टर ने डिलीवरी पोस्टपोन कर दी

दरअसल डॉक्टर का कहना है कि पायल का सिर्फ 36 वीक कंप्लीट हुआ है

डॉक्टर चाहते हैं कि कम से कम 37 वीक हो जाए तब पायल की डिलीवरी करवाई जाए

पायल के रिपोर्ट में भी कुछ इश्यूज आए हैं इसलिए डॉक्टर ने डिलीवरी डेट बढ़ा दी है

पायल को ब्लड की कमी भी हो रखी थी

डॉक्टर ने पायल की डिलीवरी के लिए 29 अप्रैल तय किया है