यूट्यूबर अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल भी उन्हीं की तरह पॉपुलर यूट्यूबर हैं लेकिन बहुत कम लोगों को ये बात पता है कि पायल कितनी पढ़ी लिखी हैं पायल मलिका का जन्म 27 अक्टूबर 1991 में अहमदाबाद, गुजरात में हुआ था पायल मलिक ने अपनी स्कूलिंग और कॉलेज की पढ़ाई मसूरी से की है रिपोर्ट कि मानें तो पायल मलिक बीकॉम ग्रेजुएट हैं पायल के इंस्टाग्राम पर 3.5 मिलियन फॉलोवर्स हैं पायल शादी से पहले एक बैंक में जॉब किया करती थीं पायल पहले टिक-टॉक पर वीडियो बनाया करती थीं जब टिक-टॉक बैन हो गया तो पायल इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर सक्रिए हो गईं 2016 में पायल मलिक ने अरमान मलिक संग शादी की थी इस कपल का एक बेटा भी है जिसका नाम चिरायु है