भारतीय सेना ने 21 नवंबर 2023 को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के तिथवाल में LoC के पास 104 फुट ऊंचा तिरंगा झंडा स्थापित किया.



सेना की 15वीं कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने झंडे को फहराया



सेना ने कहा कि यह झंडा पीओके से 100 मीटर से भी कम दूरी पर स्थित है



पीओके से 100 मीटर से कम दूरी पर स्थित इस झंडे को अजमत ए हिंद नाम दिया गया



ध्वजारोहण समारोह में सेना और प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे



सेना ने कहा यह झंडा करनाह घाटी के लोगों के लिए लगाया गया है



सेना ने कहा कि यह झंडा करनाह घाटी के लोगों के प्रतिरोध का प्रतीक है



सेना का कहना है कि घाटी के लोगों ने आतंकियों के हमले ही नहीं झेले, मौसम से भी लड़ाई लड़ी है



झंडा फहराने के बाद सेना ने घाटी में क्रिकेट टूर्नामेंट का भी आगाज किया



इस टूर्नामेंट का नाम तिरंगा कप 2023 रखा गया है