फिल्मी जगत में आज अरशद वारसी ने एक्टिंग में खुद की एक पहचान बनाई है
अरशद के साथ कई बार ऐसा हो चुका हैं कि उन्हें कई फिल्म से रिप्लेस कर दिया गया
हाल ही के अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने एक फिल्म में उनके रिप्लेसमेंट का किस्सा शेयर किया
असुर 2 के इस एक्टर ने बताया कि कैसे उन्हें अचानक एक फिल्म से रिप्लेस कर दिया गया
एक्टर को बाद में ये एहसास हुआ कि उनका इस फिल्म में काम करने का फैसला ही गलत था
अरशद ने कहा- मुझसे कहा गया था कि मैं इस यूनिट से खुश नहीं रहूंगा
लेकिन जहां आप काम करते हैं वहां अच्छी वाइब होनी चाहिए,तभी आपका काम में मन लगेगा
हालांकि मैंने सोचा था कि इनसब बातों पर ध्यान नहीं दूंगा,लेकिन अपने रिप्लेसमेंट से मैं काफी खुश था
आपको बता दें कि अरशद के पास मुन्ना भाई 3 और जॉली एलएलबी 3 जैसी बैक-टू-बैक फिल्में हैं