80 के दशक का मशूहर रामायण आज भी लोगों के बीच पहले की ही तरह लोकप्रिय है रामानंद सागर की रामायण में नजर आए सभी किरदार हमेशा के लिए अमर हो चुके हैं इस शो में राम की भूमिका में नजर अरुण लोगों के बीच कभी लोकप्रिय हो गए इस बाद का अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोग उन्हें असल में ही भगवान मानने लगे असल जिंदगी में उन्हें देखते ही लोग उनके आगे नत मस्तक हो जाते थे मुंबई आने के बाद अरुण ने पहली फिल्म सन 1977 में पहेली की थी हालांकि इस फिल्म में अरुण का साइड रोल था लेकिन अगली ही फिल्म सावन को आने दो में उन्हें लीड रोल मिल गया फिल्म इंडस्ट्री में रहते हुए अरुण को श्रीलेखा से प्यार हो गया और दोनों ने 1979 में शादी कर ली अरुण की पत्नी श्रीलेखा भी अभिनय की दुनिया से ही ताल्लुक रखती थीं