रामायण में राम का रोल निभाकर अरुण गोविल ने खूब प्यार बटोरा

अरुण को कई लोग भगवान मानते हैं

जब भी राम के किरदार की बात आती है तो दर्शकों के दिमाग में अरुण गोविल ही आते हैं

रामानंद सागर की रामायण ने अरुण को खास पहचान दिलाई

लेकिन अरुण को इस किरदार से इज्जत के साथ कुछ नुकसान भी उठाने पड़े

अरुण ने कहा कि मुझे राम के किरदार ने सब दिया लेकिन मुझे फिल्मों में काम नहीं मिला

खासकर मुझे कमर्शियल फिल्में करने के मौके ही नहीं दिए गए

मुझे लोग कहते थे कि आप पर सिर्फ राम का ही किरदार जचता है

लोग मुझे कहते हैं कि मेरी राम की इमेज इतनी स्ट्ऱॉन्ग है समझ नहीं आता आपको क्या रोल दें

लोग आप में सिर्फ भगवान राम को देखते हैं