रामायण सीरियल के राम को लोगों ने भगवान की तरह ही पूजा

आज भी ज्यादातर लोग अरुण गोविल को श्रीराम की तरह ही मानते हैं

आदिपुरुष की रिलीज के साथ ही लोगों को रामानंद सागर की रामायण याद आ गई

आदिपुरुष की आलोचना के चलते रामायण के राम कई इंटरव्यू दे रहे हैं

एक इंटरव्यू में अरुण गोविल ने लोगों के श्रीराम से प्रेम का एक किस्सा सुनाया

अरुण गोविल ने बताया, एक बार एक महिला अपने बीमार बच्चे के साथ मेरे सामने आई

उस महिला ने बच्चे को अरुण गोविल के पैरों में रख दिया

अरुण गोविल ने महिला से उस बच्चे को हॉस्पिटल ले जाने के लिए कहा

वह महिला रामायण के राम का हाथ अपने बच्चे के सिर पर रखवाकर चली गई

तीन दिन बाद वह महिला सेट पर वापस आई और सभी लोग उसे देखकर हैरान रह गए

उस महिला का बच्चा पूरी तरह ठीक हो चुका था

अरुण गोविल ने बताया कि ऐसा इसलिए हुआ, क्योंकि सभी को भगवान राम पर विश्वास था

अरुण गोविल का कहना है कि यही विश्वास जरूरी होता है, जब आप किसी धर्म पर फिल्म लाते हैं