भगवान श्रीराम के किरदार से लोकप्रिय हुए अरुण गोविल को भी कभी पड़ी थीं गालियां

रामायण सीरियल में भगवान राम की भूमिका निभाने से लोगों ने भगवान के रूप में पूजा

अपने घर में अरुण गोविल की तस्वीर लगाकर लोग इनकी श्रीराम के रूप में आराधना करते थे

अरुण गोविल ने द कपिल शर्मा शो में बताई उन पर गालियां पड़ने की सच्चाई

तमिल फिल्म की शूटिंग में निभा रहे थे भगवान बालाजी का रोल

शूटिंग के दौरान लगी सिगरेट पीने की तलब

एक शख्स ने जब सिगरेट पीते देखा, तो उन्हें तमिल भाषा में कुछ कह दिया

अरुण गोविल को जब पता चला कि वह शख्स क्या कह गया, तब से सिगरेट पीना छोड़ दिया

शख्स ने कहा था, हम आपको भगवान मानते हैं और आप यहां बैठकर सिगरेट पी रहे हैं

अरुण गोविल ने 1977 में राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म 'पहेली' से एक्टिंग डेब्यू किया था