भारत में 28 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेश हैं हर एक राज्य की अपनी अलग खासियत है ऐसे ही भारत के एक राज्य को सूर्य का आंचल कहा जाता है इस राज्य का नाम अरुणाचल प्रदेश है अरुणाचल प्रदेश भारत का एक उत्तर-पूर्वी राज्य है भारत में सबसे पहले सूरज इसी राज्य में निकलता है इस राज्य का नाम सूरज की तर्ज पर रखा गया है अरुण माने उगता सूर्य, अचल माने पर्वत होता है इस तरह अरुणाचल का मतलब हुआ उगते सूर्य का पर्वत इस कारण से अरुणाचल प्रदेश को सूर्य का आंचल भी कहा जाता है