अरविंद त्रिवेदी रामानंद सागर की रामायण में रावण बने थे

अरविंद त्रिवेदी ने शानदार तरीके से इस शो में रावण का किरदार निभाया था

आज भी फैंस कहते हैं कि अरविंद त्रिवेदी के आगे और किसी शो का रावण मुकाबला नहीं कर सकता

पर क्या आप जानते हैं शुरुआत में अरविंद त्रिवेदी ने रावण के रोल को करने से मना कर दिया था!

अरविंद त्रिवेदी श्रीराम भक्त रहे वे टीवी पर रावण नहीं श्रीराम जैसे कर्म करते दिखना चाहते थे

रामानंद सागर ने जब अरविंद को देखा था तो उनकी पर्सनालिटी उन्हें बहुत बढ़िया लगी

ऐसे में उन्हें रावण का रोल ऑफर किया गया

एक इंटरव्यू में अरविंद ने कहा था कि उन्होंने रामानंद सागर से उन्हें केवट का रोल देने की बात कही थी

लेकिन रामानंद सागर अरविंद को रावण ही बनाना चाहते थे

ऐसे में जब अरविंद रावण के गेटअप में पर्दे पर आए, तो तहलका मच गया था