20 साल से बॉयफ्रेंड संग लिव इन में रह रही हैं अश्लेषा सावंत कई टीवी सीरियल्स में निभा चुकी हैं अहम किरदार क्योंकि सास भी कभी बहू थी से मिला था फेम इन दिनों पॉपुलर शो अनुपमा में कर रहीं काम टीवी एक्टर संदीप बसवाना के साथ 20 साल से रह रही हैं एक्ट्रेस संदीप और अश्लेषा ने अब तक नहीं लिए 7 फेरे आज तक के मुताबिक संदीप ने एक इंटरव्यू में बताई थी शादी न करने की वजह कपल ने किया है जब तक प्यार रहेगा तब तक साथ रहने का वादा सीरियल कमल में हुई थी कपल की मुलाकात पहले हुई दोस्ती फिर दोनों को हुआ एक-दूसरे से प्यार अपने रिश्ते पर अक्सर खुलकर बात करता है कपल बिन शादी के जी रहे हैं मैरिड लाइफ जैसी जिंदगी 20 साल से दोनों साथ रहकर जी रहे खुशहाल जिंदगी