एशिया कप 2023 वनडे फॉर्मेट में हो रहा है.



टूर्नामेंट में आज भारत-पाक की टीमें आमने-सामने होंगी.

भारत-पाक मैच बाबर और कुलदीप के बीच दिलचस्प जंग रही है.

वनडे में बाबर आज़म अब तक कुलदीप यादव के सामने नाकाम रहे हैं.

वनडे में 3 बार दोनों का आमना-सामना हो चुका है.

तीन में 2 बार कुलदीप ने बाबर को आउट किया है.

बाबर ने वनडे में कुलदीप के खिलाफ 3 पारियों में सिर्फ 18 रन बनाए हैं.

बाबर ने वनडे में कुलदीप के खिलाफ कोई बाउंड्री नहीं लगाई है.

कुलदीप के खिलाफ वनडे में बाबर का बैटिंग औसत महज़ 9 का रहा है.

वहीं दोनों के बीच आज भी दिलचस्प जंग दिख सकती है.