एशिया कप में भारत और नेपाल की भिड़ंत होगी. दोनों के बीच यह मुकाबला 4 सितंबर, शनिवार को खेला जाएगा. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भारत और नेपाल की पहली भिड़ंत होगी. दोनों के बीच यह मुकाबला श्रीलंका के पल्लेकल इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा. भारतीय समयनुसार मैच की शुरुआत दोपहर 3:00 बजे से होगी. वहीं मुकाबले का टॉस 2:30 पर होगा. यह एशिया कप का 5वां मैच है. मैच में भारत की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे. नेपाल की कमान रोहित पौडेल संभालेंगे. बता दें कि नेपाल पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ हार चुकी है.