नेपाल क्रिकेट टीम पहली बार एशिया कप खेल रही है.



लेकिन क्या आप जानते हैं कि नेपाली क्रिकेटर्स को बेहद कम पैसा मिलता है.

नेपाल के क्रिकेटर्स की सैलरी भारत के पियून यानी चपरासी से भी कम है.

टीम के ‘ए’ ग्रेड के खिलाड़ियों को महीने में 60,000, ‘बी’ ग्रेड 40,000...

और ‘सी’ ग्रेड के खिलाड़ियों को 25 हज़ार नेपाली रुपये दिए जाते हैं.

60,000 हज़ार नेपाली रूपये करीब 37,000 हज़ार भारतीय रुपये है.

वहीं 50,000 नेपाली रुपये करीब 31,000 भारतीय रुपये होते हैं.

इसके अलावा, 40,000 नेपाली रूपये भारत के करीब 25 हज़ार रुपये होते हैं.

उन्हें एक ODI के लिए 10,000 और T20I के लिए 6000 नेपाली रुपये मिलते हैं.

10,000 नेपाली भारत के करीब 6,000 और 5,000 करीब 3,000 रुपये होते हैं.