साउथ सिनेमा में असिन का खूब स्टारडम रहा आसिन ने बॉलीवुड में भी अक्षय कुमार,सलमान खान जैसे सुपरस्टार्स के साथ सुपरहिट फिल्में दी मगर इसके बाद आसिन ने ग्लैमर की दुनिया को अलविदा कह दिया बॉलीवुड छोड़ने के बाद भी आसिन आज करोड़ों की मालकिन हैं आसिन ने माइक्रोमेक्स के को-फाउंडर और बिजनेसमैन राहुल शर्मा से शादी की है शादी से पहले ही आसिन ने एक्टिंग करियर को अलविदा कह दिया था आसिन ने करियर की शुरुआत कॉलगेट के विज्ञापन से की थी इसके बाद आसिन को फिल्मों के ऑफर आने लगे और करियर की गाड़ी चल निकली करियर के पीक पर आसिन को माइक्रोमैक्स के को-फाउंडर 'राहुल शर्मा'से प्यार हो गया 2015 में आसिन ने अपने करियर को अलविदा कह दिया.