एस्पिरिन दवा का इस्तेमाल दर्द भगाने के लिए किया जाता है

इसके अलावा ये दवा बुखार में ली जाती है

कई लेग हार्ट अटैक और स्ट्रोक से बचने के लिए यह दवा लेते हैं

यह ब्लड क्लोटिंग को रोकती है

लेकिन इस दवा के ज्यादा सेवन से शरीर का खून सूख सकता है

एस्पिरिन से एनीमिया का खतरा बढ़ जाता है

ये दवा पेन किलर के साथ-साथ ब्लड थिनर का भी काम करती है

इसकी वजह से पाचन की समस्या पैदा हो सकती है

अधिक खुराक पेट और आंतों की परत में जलन भी पैदा कर सकती है

जिससे पेट में दर्द, बेचैनी, रक्तस्राव जैसे लक्षण हो सकते हैं.