गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ असम का बिहू डांस



11,304 डांसर्स और ड्रमर्स ने एक साथ बिहू परफॉर्म किया, जो पहले कभी नहीं हुआ



असम के बिहू कलाकारों ने एक ही दिन में बनाए दो वर्ल्ड रिकॉर्ड



पहला रिकॉर्ड- एक ही स्थान पर सबसे बड़ा एथनिक डांस परफॉर्मेंस



दूसरा रिकॉर्ड- एक ही जगह पर सबसे बड़ा ट्रेडिशनल म्यूजिक परफॉर्मेंस



असम का सबसे मशहूर लोक नृत्य है बिहू



पहली बार साल 1694 में किया गया था बिहु डांस



बिहू डांस करते समय पारंपरिक मेखला चादोर पहनते हैं कलाकार



अपने अलग अंदाज की वजह से विदेशों में भी मशहूर है बिहू डांस



2012 लंदन ओलंपिक में असमिया कलाकारों ने बिहू डांस की दी थी प्रस्तुति