वो फल, जिसे घोषित किया गया असम का राजकीय फल



असम सरकार ने एक नींबू की वैराएटी वाले फल को राजकीय फल घोषित किया है



इस फल का नाम काजी नेमु है, जो कि स्वास्थ्य लाभों के लिए जाना जाता है



असम के कृषि मंत्री अतुल बोरा ने इसकी घोषणा विधानसभा में की



अतुल बोरा ने बताया कि इस फल को साल 2016 में जीआई टैग मिला था



इसे राज्य में व्यावसायिक रूप से उगाया जाता है, साथ ही इसका निर्यात भी किया जाता है



मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने इसको लेकर सोशल मीडिया मंच एक्स पर भी पोस्ट किया



सीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने काजी नेमू को असम का राज्य फल घोषित करने का फैसला किया है



हिमंत विश्व शर्मा ने कहा कि असम नींबू ने हमारे स्थानीय व्यंजनों को समृद्ध किया है



कैबिनेट की बैठक में काजी नेमू को असम के राज्य फल के रूप में मंजूरी दी गई