असम में कुल कितनी मस्जिदें?



असम में सबसे ज्यादा लोग हिंदू धर्म को मानते हैं



हिंदू धर्म के बाद यहां इस्लाम धर्म को मानने वाले लोग सबसे ज्यादा है



2011 की जनगणना के अनुसार, असम की कुल आबादी 3 करोड़ 12 लाख है



यहां की 34.22 प्रतिशत आबादी इस्लाम धर्म को मानती है



2011 के आंकड़ों के अनुसार, असम में 1 करोड़ 70 लाख मुसलमान रहते हैं



असम की कुल आबादी में से 61.47 प्रतिशत लोग हिंदू हैं



हिंदु और मुस्लिमों के अलावा यहां ईसाई धर्म को मानने वाले लोग भी हैं



मस्जिदों की बात करें तो असम में करीब 524 मस्जिदें हैं



बताया जाता है कि असम की दो मस्जिदें ताजमहल से भी पुरानी हैं