मध्यप्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव 2023 के नजीते आ गए हैं और एमपी में पूर्ण बहुमत से
बीजेपी की सरकार बनेगी.


भाजपा के दिग्गज नेताओं में शुमार शिवराज सिंह चौहान
एमपी में 4 बार सीएम रह चुके हैं.


अब पांचवी बार शिवराज सिंह चौहान मध्यप्रदेश के
मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालेंगे.


मुख्यमंत्री बनने से पहले वे विदिशा लोकसभा से 5 बार सासंद और
5 बार विधायक भी बने.


शिवराज सिंह का जन्म 5 मार्च 1959 को हुआ है. अंकशास्त्र के
अनुसार इनका मूलांक 5 है.


ये त्वरित निर्णय लेते हैं. इसीलिए इन्हें सरकारी विभागों में प्रशासनिक
पदों पर देखा जाता है.


5 मूलांक बुध देव का होता है. इस मूलांक के लोगों में निर्णय लेने की
अच्छी क्षमता होती है.


राजनीति जगत में भी इनका करियर बेहतरीन रहता है और इस क्षेत्र में
इन्हें सफलता मिलती है.