चुनावों का '2 रुपये वाला नियम' बहुत कम लोग जानते हैं

दरअसल, चुनाव के समय मतदान बूथ में कुछ पीठासीन अधिकारी होते हैं

इनका काम आईडी चेक से लेकर हाथ पर स्याही लगाने तक का होता है

उनके साथ उस कमरे में कुछ पोलिंग एजेंट भी बैठे होते हैं

ये पोलिंग एजेंट अलग-अलग पार्टियों की ओर से बैठाए जाते हैं

ये लोग इस बात का ध्यान रखते हैं कि कोई फर्जी वोट तो नहीं डाल रहा है

पोलिंग एजेंट किसी मतदाता की पहचान को लेकर संदेह होने पर पीठासीन अधिकारी से शिकायत कर सकते हैं

इस शिकायत के लिए पोलिंग एजेंट 2 रुपये देकर अपना ओब्जेक्शन रेज करता है

इसके बाद पीठासीन अधिकारी मतदाता के जरूरी कागज देखता है

मतदाता के दोष-रहित होने पर पोलिंग एजेंट के पैसे जमा कर लिए जाते हैं