Punjab: इन दिग्गजों को मिली चुनाव में हार पांच बार चुनाव जीतने वाले प्रकाश सिंह बादल भी इस बार जीत नहीं पाए पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह को आप के अजीत पाल सिंह ने हराया सुखबीर सिंह बादल भी इस बार चुनाव जीत नहीं पाए नवजोत सिंह सिद्धू उम्मीद से उलट जीत दर्ज नहीं कर पाए बिक्रम सिंह मजीठिया हारे पर उनकी पत्नी गनीवे कौर ने जीत दर्ज की पूर्व मुख्यमंत्री रजिंदर कौर भट्टल भी इस बार जीत नहीं पाई मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला भी मनसा सीट से हार गए सीएम चन्नी की हार खासा चौंकाने वाली थी