24 परमाणु बमों की शक्ति के साथ पृथ्‍वी से टकरा सकता है ये एस्‍टरॉयड!



एस्टेरॉयड बेनू पर टिकी हुई हैं NASA की नजरें



NASA ने इस एस्टेरॉयड को लेकर जताई बड़ी आशंका



नासा के मुताबिक, यह एस्टेरॉयड आने वाले समय में पृथ्वी से टकराएगा



नासा ने आशंका जताई है कि ऐसा 24 सितबंर सन 2182 में होगा



नासा ने इस एस्टेरॉयड को खतरनाक एस्टेरॉयड की श्रेणी में डाल रखा है



यह एस्टेरॉयड 24 परमाणु बम से भी ज्यादा विनाशकारी है



इस एस्टेरॉयड की खोज 1999 में की गई थी



बेनू एस्टेरॉयड 4.5 बिलियन साल पुराने सौर मंडल में बना है



इसका आकार एम्पायर स्टेट बिल्डिंग से भी बड़ा हो सकता है