दुनिया से कैसे खत्‍म हुए डायनासोर, पता चल गया!



सामान्य तौर पर माना जाता है कि 6.6 करोड़ साल पहले डायनासोर विलुप्त हो गए थे



इनके खत्म होने के पीछे की वजह पृथ्वी से उल्का पिंड का टकराना बताई जाती है



अब इस बीच एक नई स्टडी में बड़ा खुलासा हुआ है



नेचर जियोसाइंस जर्नल के मुताबिक, वायुमंडल में पुल्वराइज्ड रॉक की धूल इसकी बड़ी वजह बनी



धूल ने सूर्य को प्रभावित किया और पौधे दो सालों तक प्रकाश संश्लेषण करने में असमर्थ हो गए



वैज्ञानिक केम बर्क सेनेल ने बताया कि प्रकाश संश्लेषण बंद होने के बाद गंभीर चुनौतियां पैदा हो गईं



जिसके बाद खाद्य जाल भी बुरे तरीके से प्रभावित हुआ



ये सब परिस्थितियां विलुप्त होने के पीछे का कारण बनीं



परिणाम तक पहुंचने के लिए वैज्ञानिकों ने कंप्यूटर मॉडलिंग की मदद ली