ब्रह्मांड के अनगिनत रहस्यों से इंसान अभी अंजान है



क्या आपको पता है अंतरिक्ष में कहां से आता है पानी?



जब अपने अंतिम समय में तारा अपना रूप बदलने लगता है



फिर भी वह क्षुद्र ग्रहों को अपनी तरफ खींचने की ताकत रखता है



ये क्षुद्र ग्रह पत्थरों के अवशेष होते हैं



यह अपने अंदर हाइड्रोजन और ऑक्सीजन को ग्रहण करता है



इन पत्थरों के कैमिकल बैलेंस पर किया गया था रिसर्च



जिसमें पाया गया कि उन पत्थरों में पानी की मात्रा भी है



ये पत्थर आकाशगंगा में दूसरे ग्रहों तक भी पानी पहुंचा सकते हैं



धरती पर भी जल की मौजूदगी का कारण इन पत्थरों को माना जाता है