मोहन का सपना कुछ बड़ा करने का था.

10 लाइन की ये छोटी कहानी आपको जीवन में अच्छा मार्ग दिखाएगी.

एक गांव में मोहन नाम का लड़का था, उसके पिता गरीब किसान थे.

एक दिन शिक्षक ने बताया कि बड़े सपनों को पूरा करने के लिए

छोटे-छोटे कदमों से शुरुआत करनी चाहिए.

मोहन सुबह जल्दी उठकर पढ़ाई और खेत में पिता की मदद भी करता.

इसके बाद शाम में लाइब्रेरी जाकर पढ़ाई करने लगा.

मोहन की कड़ी मेहनत रंग लाई और उसने गांव में टॉप किया.

इसके बाद उसे शहर में पढ़ाई करने का मौका मिला और नौकरी लग गई.

इस तरह मोहन ने छोटे-छोटे कदमों से बड़े सपने को पूरा किया.

सीख- सपना कितना भी बड़ा हो, शुरुआत छोटे कदमों से ही होती है.

मेहनत और धैर्य से सफलता को जरूर हासिल किया जा सकता है.