शनि ऐसे देवता है जो प्रसन्न हो जाएं तो रंक को भी राजा बना देते हैं.

इसलिए नए साल 2025 पर शनि देव को प्रसन्न जरूर करें.

शनि देव के आशीर्वाद से पूरा साल सुख-समृद्धि और सफलता वाला रहेगा.

आइये जानते हैं 1 जनवरी को किए किन कामों से शनि होंगे प्रसन्न.

साल के पहले दिन भगवान शिव की पूजा करें. इससे शनि प्रसन्न होंगे.

गरीब-असहाय की मदद करें उन्हें वस्त्र, अन्न, धन आदि का दान करें.

शाम में पीपल वृक्ष के नीच दीप जलाने से भी शनि प्रसन्न होते हैं

शनि कर्म के देवता है. इसलिए 1 जनवरी को अच्छे कर्म करने का संकल्प लें.