साल के पहले मंगलवार पर करें हनुमान जी का यह अचूक उपाय हनुमान जी की इस उपाय से आपकी पैसे से जुड़ी दिक्कत दूर हो जाएगी. साल का पहला मंगलवार 7 जनवरी को पड़ रहा है. इस दिन इस एक उपाय से आप हनुमान जी का आशीर्वाद पा सकते हैं. साल 2025 मंगल का साल है. इस दिन आपको 5 मीठे पान, 1 गुलाब की माला, 1 जनेऊ, सवा मीटर रेशमी लाल कपड़ा हनुमान जी के मंदिर में 'जय सीया राम' 3 बार बोल कर अर्पित कर दें. इस सामान को वापस घर ना लाएं. इस उपाय को करने से आर्थिक तंगी से मुक्ति मिल सकती है.