साल का आखिरी महीना दिसंबर बहुत खास होता है.



इस माह में साल की सबसे बड़ी रात पड़ती है.



22 दिसंबर को साल की सबसे बड़ी रात होती है.



इस दिन सूर्य मकर रेखा पर लंबवत होता है.



जिसका अर्थ है 22 दिसंबर के दिन शीतकालीन संक्रांति होती है.



इस दिन रात लगभग 16 घंटे की होती है.



22 दिसंबर के बाद सूर्य मकर राशि में प्रवेश करता है.



साथ ही सूर्य की गति उत्तर की ओर होने लगती है. इसे उत्तरायण कहते हैं.



यह एक खगोलीय घटना भी है.



22 दिसंबर को सूर्य की किरणें सीधे ही भूमध्य रेखा के दक्षिण की ओर मकर रेखा के साथ पहुंचती है