आत्मा अमर है. आत्मा को ना छुआ जा सकता है, ना देखा जा सकता है. साथ ही आत्मा को ना ही नष्ट किया जा सकता है. जानते हैं आखिर आत्मा का भोजन क्या है? परमात्मा को याद करना, उनका भजन करना ही आत्मा का भोजन है. इसके साथ ही ज्ञान, चिंतन, मनन से भी आत्मा को पोषण देना चाहिए. वेदों और शास्त्रों का अध्ययन करना, संत्सग सुनना से भी आत्मा को शांति मिलती है. स्वस्थ रिश्ते, आनंददायक शारीरिक गतिविधि. यह सब चीजें हमारी सबसे गहरी भूख को संतुष्ट कर सकती हैं,