अंनत चतुर्दशी का पर्व साल 2024 में 17 सितंबर को मनाया जाएगा.



इस दिन बप्पा को विदाई दी जाती है.



इस दिन विष्णु जी की आराधना की जाती है.



अनंत चतुर्दशी पर शेषनाग पर विराजे भगवान विष्णु के पूजन का विधान है.



इस दिन सूत्र बांधने का विधान है.



इस दिन भगवान विष्णु के सामने चौदह ग्रंथि सूत्र उनके सामने रखकर पूजा करनी चाहिए.



इस दिन भगवान विष्णु के मंत्रों से इस अनंत सूत्र को जागृत किया जाता है.



इसके बाद चौदह ग्रन्थ अनंत सूत्र को पुरुष दाहिने हाथ के बांधे.



महिलाओं को बाएं हाथ में बांधना चाहिए.