अनंत चतुर्दशी का पर्व साल 2024 में 17 सितंबर, मंगलवार के दिन मनाया जाएगा.



इस दिन भगवान विष्णु के अनंत स्वरूपों की प्राप्ति होती.



साथ ही जीवन से चिंताएं और परेशानियां दूर हो जाती हैं.



इस दिन वास्तु के अनुसार अगर घर में दीपक जलाना बहुत शुभ होता है.



इस दिन सबसे पहला दीपक विष्णु जी के समक्ष जलाएं.



दूसरा दीपक घर के मुख्य द्वार पर जलाएं.



तीसरा दीपक अनंत चतुर्दशी के दिन घर की रसोई में जलाना शुभ होता है.



दीपक तुलसी के पौधे के पास रखें.



इन 4 दीपक को जलाने से घर में सुख शांति बनी रहती है.