जल्द ही नव वर्ष की शुरुआत होने वाले हैं,



अंक ज्योतिष के अनुसार साल 2025 का कुल योग 9 होगा



इस साल के सभी अंकों का योग (2+0+2+5=9) 9 बन रहा है.



9 मंगल का अंक माना गया है.



साल 2025 में आप पर मुख्य रूप 9, 1, 8 और 5 अंकों का विशेष प्रभाव रहेगा.



अंक 5 आपके फेवर में नजर नहीं आ रहा है.



इस वर्ष 9 मूलांक वालों के अटके हुए कार्य पूरे होंगे.



इस वर्ष आपके ऊपर नए जिम्मेदारियां आ सकती हैं.



9 मूलांक वाले धैर्य के साथ काम करें.



हर मंगलवार हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाएं