हिंदू धर्म में सभी देवी-देवताओं की पूजा में अलग-अलग
फूल का इस्तेमाल किया जाता है.


अपराजिता का फूल शिव जी, विष्णु जी, लक्ष्मी जी और
शनि देव को बेहद प्रिय है.


अपराजिता के पौधे को आमतौर पर विष्णुकांता,
शंकरपुष्पी या शंखपुष्पी भी कहा जाता है.


अपराजिता का फूल शिव जी, विष्णु जी, लक्ष्मी जी और
बेल भी कहा जाता है,


घर में अगर इस पौधे को सही दिशा में लगाया जाए तो
कभी धन की समस्या नहीं होती.


जिन लोगों को जॉब इंटरव्यू देना है वो अपराजिता के फूल
एक दिन पहले देवी लक्ष्मी को अर्पित करें.


फिर इन फूलों को इंटरव्यू में साथ ले जाएं. इसे पर्स में रखें.
मान्यता है इससे करियर में सफलता मिलती है.


अपराजिता फूल को मंगलवार के दिन हनुमान जी को चढ़ाने
से वह प्रसन्न होते हैं, नौकरी की बाधा दूर होती है.