अयोध्या में राम मंदिर बनने के बाद विश्वभर रामलला
के दर्शन के लिए लोग आते हैं.


अयोध्या के राम मंदिर तो विश्व प्रसिद्ध है लेकिन क्या आप
जानते हैं भारत के बाहर भी एक अयोध्या बसी है.


भारत के अलावा थाईलैंड में भी एक अयोध्या है. यहां
के राजा को ‘रामा’ कहा जाता है.


थाईलैंड के शहर अयुत्थया को थाईलैंड की अयोध्या के
नाम से जाना जाता है.


थाईलैंड हिंदू धर्म से प्रेरित है. यहां पर लोग राम को
भगवान की तरह पूजते हैं.


भगवान राम पर गहरी आस्था के कारण ही इस शहर का
नाम अयोध्या रखा गया है.


थाईलैंड का रामायण को महाकाव्य माना गया है.
जिसे थाई भाषा में 'रामिकिन्ने' कहते हैं.


थाईलैंड की अयोध्या नगरी का मुख्य आकर्षण केंद्र है
प्राचीन पार्क है, जिसमें बुद्ध की प्रतिमा हैं.