साल 2025 में क्या होगा, इसको लेकर बाबा वेंगा की भविष्यवाणी काफी चर्चा में है. बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के अनुसार 2025 में यूरोप में ऐसा घोर युद्ध होगा कि इसके बड़े क्षेत्र का विनाश हो जाएगा. यह भविष्यवाणी वर्तमान में चल रहे भू-राजनीतिक तनावों के मद्देनजर विशेष रूप से चिंताजनक है. साल 2025 में धरती पर तबाही की शुरुआत होगी, बड़ी आपदाएं आएंगी. इसे जानकार मानव जाति के विनाश की शुरुआत मान रहे हैं. बाबा वेंगा का नाम प्रसिद्ध भविष्यवक्ताओं में शुमार हैं, ये बुलागिया में रहती थी. बाबा वेंगा नेत्रहीन थी, उनकी अधिकतर भविष्यवाणी सच साबित हुई हैं, जिसमें 9.11 का हमला भी शामिल था. बाबा वेंगा की सच हुई भविष्यवाणी में 2004 की सुनामी, स्टालिन की मृत्यु आदि शामिल हैं.