हिंदू धर्म में गाय को सर्वाधिक पूजनीय माना गया है. गाय
को माता का दर्जा दिया जाता है.


ग्रंथों के अनुसार गाय में 33 कोटि देवी-देवता का वास है.
इसलिए गाय की पूजा का विशेष महत्व है.


गाय को रोजाना ताजी रोटी खिलाने से मां लक्ष्मी प्रसन्न रहती है.
धन प्राप्ति के लिए ये उपाय कारगर है.


जो स्त्रियां गाय को रोटी और हरा चारा खिलाकर उसे तृप्त करती है,
उस घर दरिद्रता पैर नहीं पसारती. सौभाग्य बढ़ता है.


गाय की सेवा करने वाले किसी भी सुख से वंचित नहीं रहते.



गाय को हल्दी मिली रोटी खिलाने से दुर्भाग्य दूर होता है और
शत्रुओं पर विजय प्राप्त होती है.


वहीं गाय को रोटी के साथ गुड़ खिलाने से ग्रह जनित दोष
दूर होते हैं, नवग्रह की अशुभता से मुक्ति मिलती है.


काली गाय को रोटी खिलाने से आपके जीवन में शनि के
दोषों से मुक्ति मिल सकती है.