अक्सर लोग अपने घर में लोबान जलाते हैं.



लोबान जलाने से घर में नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है.



साथ ही लोबान से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.



इससे घर में सुख-शांति बनी रहती है और परिवार के लोग तरक्की करते हैं.



लोबान जलाने से वातावरण शुद्ध होता है.



घर में धन- समृ्द्धि के लिए लोबान जलाएं.



लोबान जलाने से देवी-देवता प्रसन्न होते हैं.



साथ ही लोबान जलाने से किस्मत के द्वार खुल जाते हैं.



लोबान का इस्तेमाल पूजा-पाठ के अलावा तंत्र-मंत्र में भी किया जाता है.