हिंदू धर्म में धनिया का बहुत महत्व बताया गया है.



धनिया को तिजोरी में रखना अत्यंत शुभ होता है.



धनिया को तिजोरी में रखने से आर्थिक स्थिति मजबूत होती है.



साथ ही घर में सुख-समृद्धि का वास होता है.



धनिया को मां लक्ष्मी को अर्पित करना बहुत शुभ होता है.



धनिया मां लक्ष्मी को करने के अगले दिन तिजोरी में रख दें.



ध्यान रहें, इसे पोटली में बांध कर रखें.



शुक्रवार को मां लक्ष्मी को एक लाल कपड़े में धनिया और चांदी का सिक्का अर्पित करें.



पूजा के बाद उस पोटली की भी पूजा करें. इसके बाद पोटली को तिजोरी में रख दें.



ऐसा करने से घर परिवार में धन-धान्य की कमी नहीं होती, और मां लक्ष्मी की कृपा सदैव बनी रहती है.