हिंदू मान्यताओं के अनुसार गाय में 33 करोड़ देवी-देवताओं का वास होता .



इसलिए गाय को माता का दर्जा दिया गया है.



गाय एक पवित्र पशु है और गाय को गौमाता भी कहा जाता है.



हिंदू धर्म में गाय के पैर छूने का खास महत्व है.



जानतें हैं गाय के पैर छूने से क्या लाभ मिलता है.



गाय के पैर छूने से महिलाओं को सौभाग्य की प्राप्त होती है.



गाय के पैर छूने से सुख-समृद्धि का वास होता है.



गाय के पैर के नीचे की मिट्टी उठाकर रखने से घर में धन-संपदा आती है.



मान्यता है कि गाय के पैरों में लगी हुई मिट्टी का तिलक करने से तीर्थ-स्नान का पुण्य मिलता है.