भारत बुद्ध की भूमि है, युद्ध की नहीं,ये किसका कहना है ?



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा भारत भगवान बुद्ध की भूमि है



हम भारत के वासी हैं जिसने विश्व को युद्ध नहीं बल्कि बुद्ध दिया है



जो युद्ध नहीं, शांति पर विश्वास करती है



इसलिए, भारत इस रीजन से शांति का एक बड़ा पैरोकार है



भारत का मत एकदम साफ है, ये युद्ध का युग नहीं



इसलिए भारत विश्व भर में युवा पीढ़ी को भगवान बुद्ध के आदर्शों से प्रेरित करने के लिए प्रतिबद्ध है



बुद्ध के सिद्धांत ना सिर्फ देशों को जोड़ता हैं, बल्कि चुनौतियां का समाधान भी देता हैं



नरेंद्र मोदी ने कहा हमारा सिद्धांत भगवान बुद्ध के सिद्धांतों पर आधारित



हम भगवान बुद्ध के बताए गये सिद्धांतो को मानते है